hindisamay head
:: हिंदी समय डॉट कॉम ::
इस हफ्ते विशेष अन्यत्र

चोर पुराण
विमल कुमार

आलेख : दिलीप गुप्ता

नटी : ...सुनने में आता है कि इस चोर पुराण का लोकार्पण सब से बड़े चोर ने किया था।
सूत्रधार : मुख्य अतिथि भी चोर था।
नटी : अध्यक्ष भी चोर था और संचालक भी एक चोर था।
सूत्रधार : चोर पुराण की रचना भी एक चोर ने ही की है।
नटी : और चोर पुराण को इस मंच पर लानेवाला भी यानी निर्देशक भी एक चोर है।
सूत्रधार : और हम?
नटी : हम भी चोर हैं।

शिवप्रसाद सिंह
कहानी
नन्हों
नमिता सिंह
कहानियाँ
नन्हों
प्रताप नारायण मिश्र
निबंध
कांग्रेस की जय
तत्व के तत्व में अँगरेजीबाजों की भूल है
न्याय
मित्र कपटी भी बुरा नहीं होता
वाजिदअलीशाह
गोपालराम गहमरी
संस्मरण
प्रताप नारायण निश्र की स्मृति में
श्रीनारायण चतुर्वेदी
व्यंग्य
राजभवन की सिगरेटदानी
बसंत त्रिपाठी : बाईस कविताएँ




अलिफ लैला
सिंदबाद जहाजी की सातवीं यात्रा
एक स्त्री और तीन नौकरों का वृत्तांत
जवान और मृत स्त्री की कहानी
नूरुद्दीन अली और बदरुद्दीन हसन की कहानी
काशगर के दरजी और बादशाह के कुबड़े सेवक की कहानी

पिछले हफ्ते
जयश्री राय का उपन्यास
औरत जो नदी है...

इलाचंद्र जोशी की कहानी
रेल की रात

शिवपूजन सहाय का व्यंग्य
‘प्रोपेगंडा’–प्रभु का प्रताप

कुमार अनुपम की कविताएँ

मैनेजर पांडेय का आलोचना
रीतिकाल : मिथक और उन से परे

अलिफ लैला
सिंदबाद जहाजी की दूसरी यात्रा
सिंदबाद जहाजी की तीसरी यात्रा
सिंदबाद जहाजी की चौथी यात्रा
सिंदबाद जहाजी की पाँचवीं यात्रा
सिंदबाद जहाजी की छठी यात्रा

ड्योढ़े दर्जे में
शिवरानी देवी

सन 1929 की बात है। मैं प्रयाग से लौट रही थी। मेरे साथ बन्‍नू था, आप (प्रेमचंद) थे। हम तीनों इंटर क्‍लास से आ रहे थे। चैत का महीना था, अष्‍टमी थी। गाडि़यों में बेहद भीड़ थी। जब बहुत - से देहाती मुसाफिर हमारे डिब्‍बे में घुस आए तो आप बोले - यह ड्योढ़ा दर्जा है, किराया ज्‍यादा लगेगा।
देहाती लोग बोले - क्‍या करें बाबूजी, दो रोज से पड़े हैं।
आप बोले - तुम लोग कहाँ से आ रहे हो, कहाँ जाओगे?
'हम लोग शीतलाजी के दर्शन करने गए थे।' देहातियों ने कहा।
आप बोले - शीतलाजी के दर्शन करने से तुम्‍हें क्‍या मिला? सच बताओ, तुम लोगों का कितना-कितना खर्चा हुआ है?
'एक-एक आदमी के कम-से- कम पंद्रह रुपए।' देहातियों ने कहा।
आप बोले - इसका मतलब कि तुम लोगों ने चार-चार महीने के खाने का गल्‍ला बेंच दिया। इससे अच्‍छा होता कि देवीजी की पूजा तुम घर पर ही कर लेते। देवीजी सब जगह रहती हैं। वहाँ भी तुम पूजा कर सकते थे। देवी-देवता तभी खुश होते हैं जब तुम आराम से रहो।
'क्‍या करें मनौती माने थे। अगर देवीजी के यहाँ न जाते तो नाराज न होतीं!' देहातियों ने कहा।
गाड़ी बेहद भरी थी। साँस लेना कठिन था। गर्मी भी पड़ने लगी थी। अगला स्‍टेशन जब आया तो मैं बोली - इनसे कह दीजिए उतर जायँ। इन उपदेशों का पालन इनसे नहीं होगा।
आप बोले - तो बिना समझाए भी तो काम नहीं चलने का।
मैं बोली - फिर से समझा लेना। मेरा तो दम घुटा जा रहा है।
आप बोले - इन्‍हीं के लिए तो जेल जाती हो, लड़ाई लड़ती हो और इन्‍हीं को हटा रही हो। मुझे तो इन गरीबों पर दया आती है। बेचारे भूखों धर्म के पीछे मर रहे हैं।
मैं बोली - जो बेवकूफी करेगा, वह भूखों न मरेगा तो और क्‍या होगा?
आप बोले - क्‍या करें। सदियों से अंध-विश्‍वास के पीछे पड़े हैं।
मैं बोली - जो खुद ही मरने के लिए तैयार हैं, उन्‍हें कोई जिंदा रख सकता है? इन के ऊपर जबरन कोई कानून लगा दिया जाय तो इनमें समझ आ सकती है।
तब आप बोले - धीरे-धीरे समझ लेंगे। यद्यपि अभी काफी देर है। कोई काम जबरन किया जायगा तो मरने-मारने को तैयार हो जायँगे।
मैं बोली - तो गाड़ी में बैठे-बैठे नहीं सीख जायँगे।
तो फिर बोले - आखिर तब कब समझाया जाय?
मैं बोली - आप इन्‍हीं के लिए तो पोथा-का- पोथा लिख रहे हैं।
'ये उपन्‍यास लेकर थोड़े ही पढ़ते हैं। हाँ, उन उपन्‍यासों के फिल्‍म तैयार कर गाँव-गाँव मुफ्त दिखलाए जाते तो लोग देखते।' - आप बोले।
मैं बोली - पहले आप लिख डालिए। फिर फिल्‍म तैयार करवाइएगा।
हममें ये बातें हो रही थीं कि तब तक रेलवे-पुलिस का आदमी आया। उन सबों को धमकी देने लगा और कहने लगा कि ड्योढ़ा है और किराया लाओ।
उस पुलिसमैन की हरकत देखकर आपको बड़ा क्रोध आया और बोले - तुम लोग आदमी हो या पशु?
'पशु क्‍यों हूँ? तीसरे दर्जे का किराया दिया और ड्योढ़े में आकर बैठे हैं!'
'तीसरे में जगह थी जो उसमें बैठते? किराया तो तुमने ले लिया। यह भी देखा कि गाड़ी में जगह है या नहीं? आदमियों को पशु बना रखा है, तुम लोगों ने। मैं इनके पीछे लड़ूँगा। यह राहजनी कि किराया ले लें और गाड़ी में किसी को भी जगह नहीं। चलो, दो इनको तीसरे दर्जे में जगह और उन आदमियों से कहा कि चलो, मैं तुम्‍हारे साथ चलता हूँ।' और उन आदमियों को लिए हुए पुलिसमैन के साथ आप उतर पड़े।
पुलिसमैन ने उन आदमियों को किसी तरह एक-एक करके भरा। जब आप लौटकर आए तो तुझसे बोले - देखा इन आदमियों को?
मैं बोली - आप क्‍यों लड़ने लगे?
आप बोले - मैं क्‍या कोई भी इस तरह की हरकत नहीं देख सकता। और इस तरह के अत्‍याचार देखकर कुछ न बोले तो मैं कहूँगा कि उसके अंदर गर्मी नहीं है।

(प्रेमचंद की पत्नी शिवरानी देवी की पुस्तक 'प्रेमचंद घर में' से)

गाँव में बारिश
इकबाल अभिमन्यु

गाँव में बारिश कुछ और होती है...

टप-टप, टिप-टिप.. झर-झर... खिड़की से झाँकते हुए आँख बंद भी कर लूँ तो आवाजें दस्तक देती रहती हैं। इस बार मानसून दिल्ली पर कुछ ज्यादा मेहरबान है। पिछले तीन सालों से तो बारिश के लिए तरसता रहता था। गाँव की बारिश याद आती थी जो एक बार शुरू होने पर कई दिनों तक सरोबार कर देती थी। स्कूल की छुट्टियाँ हो जाती थीं क्योंकि खपरैल की छतवाले स्कूल के अन्दर हर कमरे में एक तालाब मौजूद होता था... और अगर ज्यादा बरसात हो तो गाँव और स्कूल के बीच की नदी चढ़त-चढ़ते पुल के ऊपर तक आ जाती थी... बरसात में घर से छपा-छप कर निकलना, पानी से खेलना, बरसाती कीड़ों से बचना, अँधेरा होने से पहले खाना खा लेना.. जामुन खाने के लिए नदी किनारे जाना.. घर की टपकती हुई छत के नीचे कोई सूखा कोना तलाश कर वहाँ खटिया डाल कर सोने की कोशिश करना, और मन ही मन घबराना, यह सोच कर कि अपनी मच्छरदानी मच्छरों से तो बचा सकती है लेकिन नागदेवता अगर पधार गए तो क्या होगा?

और पकौड़े तो जीवन का अभिन्न अंग होते थे... और जब बरसात खात्मे की ओर होती तो, ककड़ी (खीरा) और अपने बाड़े के भुट्टे सेंक कर खाना..साथ ही दूसरों के बाड़े से चुराना... इस सब मजे के साथ ही आती थीं परेशानियाँ... कीचड़, कीचड़ और कीचड़... स्कूल जाते समय ट्रकवाले सफेद यूनिफॉर्म का कबाड़ा करते हुए चले जाते थे... शाम को इतने कीड़े निकलते कि खाना खाना, पढ़ना, बैठना मुश्किल! छत तो टपकती ही थी, साथ ही सब लकड़ियाँ गीली हो जाने से चूल्हा जलाना दूभर हो जाता था.. खैर अपन तो ठहरे मनमौजी, ये सब चिंता माँ-पिताजी के सुपुर्द कर मस्ती करने निकल पड़ते... तब तक कीचड़ में खेल-कूद जब तक माँ कान पकड़ कर वापस न ले आए... अब ना गाँव साथ है, ना ही खेत के भुट्टे, ना नदी है न स्कूल लेकिन जब भी सुनता हूँ ये टिप-टप, और देखता हूँ कि आसमान से उतरते हुए पानी ने एक झीना-सा जाल फैला दिया है, जब सोंधी-सोंधी गंध उठती है, जब आँधी चलती है, तो अनायास मूड अच्छा हो जाता है, ये जानते हुए कि इस बारिश में वो ताकत नहीं जो जिंदगी को बचपन-सा बना दे।

nithallekidiary.blogspot.in

हमें लिखें
अपनी सम्मति और सुझाव देने तथा नई सामग्री की नियमित सूचना पाने के लिए कृपया इस पते पर मेल करें :
hindeesamay@gmail.com
एसएमएस करने के लिए :
09764762249